देहरादून: उत्तराखंड में दूसरी बार बीजेपी (BJP) को बहुमत मिलने के बाद सरकार ने कामकाज तेज कर दिया है। अब राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने भी उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज कर ली है। जिसके बाद राज्य सरकार बजट सत्र (Budget Session) की तैयारियों में लग गई है। उत्तराखंड में 14 जून से बजट सत्र (Uttarakhand Budget) शुरू हो रहा है। ये राज्य में इस सरकार का पहला बजट सत्र होगा।
उत्तराखंड में सरकार ने बजट सत्र से पहले गढ़वाल से लेकर कुमांऊ तक सभी वर्ग के लोगों से बजट को लेकर सुझाव मांगे हैं। माना जा रहा है कि इस बार के बजट में सरकार का फोकस रोजगार बढ़ाने, पलायन को रोकने, होम स्टे को बढ़ाने पर के साथ ही कृषि के क्षेत्र पर होगा। इसको लेकर सरकार ने हर वर्ग से सुझाव मांगे हैं।
यह भी पढ़े: http://भाजपा कार्य समिति की बैठक शुरू, जन संपर्क पर होगा फोकस: मदन कौशिक