देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के सीएम उम्मीदवार रहे अजय कोठियाल आज बीजेपी में शामिल होंगे। दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal ) बीजेपी में शामिल होंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सोमवार शाम बताया कि मंगलवार दोपहर बाद चार बजे पार्टी मुख्यालय में कर्नल कोठियाल भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही पार्टी के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इधर, कर्नल कोठियाल ने भी अपने समर्थकों से मंगलवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचने को कहा है। कर्नल कोठियाल (Ajay Kothiyal) ने पिछले बुधवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
यह भी पढ़े: http://Bulandshahr: ट्रक से टकराई केदारनाथ जा रही श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो