लखनऊ: मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को ‘स्वास्थ्य आपका संकल्प सरकार का’ अभियान शुरू किया। इसके तहत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक खुद रोजाना अलग अलग जिले के कम से कम 10 मरीजों या तीमारदार से फोन पर बात करेंगे। उनसे अस्पताल में इलाज के दौरान मिल रही सेवा पर फीडबैक लेंगे। किस अस्पताल में कौन से मरीज को कॉल करना है ये रैंडम आधार पर तय होगा। मरीजों से मिले फीडबैक के आधार पर चिकित्सा संस्थानों की कार्यप्रणाली तो सुधारी ही जाएगी साथ में लापरवाही बरतने वालों पर एक्शन भी होगा। अभियान के पहले दिन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ, बस्ती, हरदोई, एटा और शाहजहापुर के 2-2 मरीजों से फोन पर बात की। इन मरीजों से बातचीत के वीडियो भी मीडिया को दिखाए।
‘स्वास्थ्य आपका संकल्प सरकार का’ अभियान, के तहत स्वास्थ्य मंत्री हर दिन करेंगे 10 मरीजों से बात, लेंगे फीडबैक
RELATED ARTICLES