पीलीभीत: पीलीभीत भीषण सड़क हादसा। तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। हरिद्वार से गोला जा रही डीसीएम पेड़ से टकराई। डीसीएम में एक ही परिवार के कुल 17 लोग थे सवार। घटना स्थल पर कुल 10 लोगो की हुई मौत। मृतकों में 3 बच्चे, 3 महिलाये, व 4 पुरुष । 5 घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। हालत गंभीर होने पर 2 लोगो को किया गया हायर ट्रीटमेंट के लिए बरेली रेफर। परिवार पुवायां और लखीमपुर खीरी का है निवासी, थाना गजरौला इलाके की घटना।
यह भी पढ़े: http://मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी की मुश्किलें और बढ़ी, करोड़ों की संपत्ति कुर्क हुई