लखनऊ: प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष के आदेशों को ताख पर रख कर जेई व एई करवा रहे है अवैध निर्माण। जोनल प्रणाली लागू होने के बावजूद भी अवैध निर्माण पर नहीं लगा पा रहा है प्राधिकरण लगाम। जोन 3 में लाइन से बन रहे अवैध निर्माण बिना नक्शा पास कराए बिल्डर बना रहे हैं अवैध निर्माण। जोन 3 के जानकीपुरम क्षेत्र में फल फूल रहा है अवैध निर्माण। एई राहुल वर्मा बता रहे हैं क्षेत्र बहुत बड़ा है जेई सिर्फ तीन है जिसके लिए मैंने लेटर भी लिखकर प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष को दिया है। राहुल वर्मा कहते हैं लिखित शिकायत दे दीजिए जब जेई हमें उपलब्ध हो जाएंगे तो मौके पर जाकर कार्यवाही होगी। जोन 3 के जानकीपुरम का मामला।
यह भी पढ़े: http://लखनऊ आगामी त्यौहार के मद्देनज़र की गई पीस मीटिंग