गोरखपुर: मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ सावन के पहले दिन गोरखपुर वासियों को मानसरोवर मंदिर और रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण के बाद धार्मिक और परम्परा के संवाहक धरोहर की सौगात देने जा रहे हैं। गुरुवार को वे सुबह 10 बजे गोरखपुर के मानसरोवर शिव मंदिर और रामलीला मैदान की सौंदर्यीकरण का कार्य का लोकार्पण करेंगे। मानसरोवर शिव मंदिर को संवारने में 6.01 करोड़ रुपये और रामलीला मैदान को संवारने में 1.64 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ लोगों को संबोधित भी करेंगे।
यह भी पढ़े: http://Weather Alert: प्रदेश में 18 से 22 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी