Wednesday, September 11, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशजनसंख्या नियंत्रण को लेकर BSP प्रमुख मायावती का बड़ा बयान

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर BSP प्रमुख मायावती का बड़ा बयान

लखनऊ: विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बयान पर विपक्ष लगातार हमलावर होते जा रहा है। पहले उनके बयान पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने विरोध जताया था। अब बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर विरोध जताया है. इस ट्वीट में बसपा प्रमुख ने महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी का भी मुद्दा उठाया है।

 

बसपा (BSP) प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा, “ऐसे समय में जब आसमान छूती महंगाई, अति गरीबी और बढ़ती बेरोजगारी आदि के अभिशाप से परिवारों का जीवन दुखी, त्रस्त और तनावपूर्ण है। वे स्वंय ही अपनी सभी जरूरतों को सीमित कर रहे हैं। तब जनसंख्या नियंत्रण जैसे दीर्घकालीन विषय पर लोगों को उलझाना बीजेपी की कौन सी समझदारी है?” मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, “जनसंख्या नियंत्रण दीर्घकालीन नीतिगत मुद्दा है. जिसके प्रति कानून से कहीं ज्यादा जागरुकता की जरूरत है।

यह भी पढ़े: http://IndiGo mass leave: एयरलाइन ने कहा ‘संचालन सामान्य’, कर्मचारियों की शिकायतों का ध्यान रखा जायेगा

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img

उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों से सम्बंधित वीडियो एड

Most Popular