लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) ने राज्य भर में 35 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है। ये पौधे 5 जुलाई को लगाए जाएंगे और एक रिकॉर्ड बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है पर्यावरण (Environment) के प्रति यह हरित पहल जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाले वन महोत्सव (Van Mahotsav) को देखते हुए की गई है। पिछले साल भी यूपी में करोड़ों पौधे लगाने का ऐसा ही रिकॉर्ड बनाया गया था। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ये पौधे लगाए जाने वाले हैं। सीएम (CM) योगी खुद इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 5 जुलाई को लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और चित्रकूट में सीएम योगी पौधारोपण करेंगे। इनके अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी पौधारोपण कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। केशव मौर्य अयोध्या में जबकि ब्रजेश पाठक प्रयागराज में पौधा लगाएंगे।
यूपी में 5 जुलाई को लगाए जाएंगे रिकॉर्ड 35 करोड़ पौधे, CM योगी भी करेंगे पौधारोपण
RELATED ARTICLES