Wednesday, September 11, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में अबतक हटाए गए 18 हजार लाउडस्पीकर: ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार

यूपी में अबतक हटाए गए 18 हजार लाउडस्पीकर: ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार

लखनऊ: लाउडस्पीकर विवाद के बीच यूपी सरकार ने एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतर गए हैं या फिर उनकी आवाज धीमी कर दी गई है। ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि ध्वनि प्रदूषण को लेकर जारी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि ”अब तक 40,000 ऐसे प्रकरण हैं जिसमें लाउडस्पीकर की ध्वनि को कम किया गया है, 18,000 लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं। इसमें सबसे बड़ी बात है कि लोगों ने अपनी मर्जी से ये किया है। सभी धर्म गुरुओं ने भी इस आदेश का स्वागत किया है । ”

बता दें कि इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सभी को धार्मिक स्वतंत्रता है, लेकिन माइक की आवाज धार्मिक परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए। उनके निर्देश के बाद ही गोरखनाथ मंदिर के लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी गई थी । प्रदेश के कई अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों में भी लाउडस्पीकर की आवाज धीमी कर दी गई है। गृह विभाग ने अब ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 के प्रविधानों का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने का निर्देश जारी किया है। साथ ही ऐसे धार्मिक स्थलों की थानावार सूची तलब की है, जहां इन निर्देशों का अनुपालन नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़े: CM पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रोड शो में जनसभा को संबोधित किया

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img

उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों से सम्बंधित वीडियो एड

Most Popular