Wednesday, September 11, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeट्रेंडिंगSocial Media पर ट्रेंड कर रहा गाना ‘Kacha Badam’, के गायक भुबन...

Social Media पर ट्रेंड कर रहा गाना ‘Kacha Badam’, के गायक भुबन बादायकर ने अब पुलिस ऑफिसर्स का दिल जीता

पश्चिम बंगाल के एक छोटे से कस्बे में बादाम बेचने वाले भुबन बादायकर (Bhuban Badyakar) के गाने ‘काचा बादाम’ (Kacha Badam) की सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। आम लोगों से लेकर सिलेब्रिटीज तक इंस्टाग्राम पर जमकर रील्स बना रहे हैं। इस गाने के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भुबन बादायकर रातोंरात स्टार बन गए हैं। हर तरफ ‘काचा बादाम’ (Kacha Badam singer) के साथ-साथ भुबन की चर्चा होने लगी है। गुरुवार को बंगाल पुलिस कं महानिदेशक मनोज मालवीय सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भबन बादायकर को राज्य सचिवालय नबान्न आमंत्रित किया। उनसे ‘काचा बादाम’ गाना सुना और उन्हें शॉल और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। भुबन बादायकर ने अपने गाने से पुलिस अधिकारियों का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़े: Corona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 716 नए मामले, 02 लोगो की मौत

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img

उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों से सम्बंधित वीडियो एड

Most Popular