मुंबई: स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ गई है, पिछले 27 दिनों से लता मंगेशकर मुम्बई का ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कि लता जी की तबीयत बिगड़ी है, लता जी अभी भी ICU में हैं और डॉक्टर की निगरानी में हैं।
ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ प्रतीत समदानी ने बताया कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और वो वेंटिलेटर पर हैं। वह अभी भी आईसीयू में हैं और डॉक्टर की निगरानी में ही रहेंगी। लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ने के बाद मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, अस्पताल के बाहर पुलिस बंदोबस्त किया गया है। कुछ ही देर में राज ठाकरे भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: Covid-19: गोवा सहित भारत के 6 राज्य, दूसरी डोज के साथ हुए 100% वैक्सीनेटेड