Wednesday, September 11, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशगुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब परिसर में हुई मांस-मदिरा की पार्टी, हैड ग्रंथी...

गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब परिसर में हुई मांस-मदिरा की पार्टी, हैड ग्रंथी भी शामिल

कराची: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक केस फिर सामने आया है, जिसने सिख समुदाय की भावनाओं को आहत कर दिया है। सिख समुदाय के लोग अब पाकिस्तान की सरकार से सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।

भावनाएं भड़काने का यह मामला पाकिस्तान में स्थित सिखों के पवित्र स्थल करतारपुर साहिब गुरुद्वारे ( Gurudwara Sri Kartarpur Sahib) से जुड़ा है। दरअसल, दो दिन पहले शनिवार (18-11-2023) को सिखों के पवित्र करतारपुर गुरुद्वारे (दरबार साहिब) के परिसर में एक पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें पाकिस्तान के कई बड़े अफसर मौजूद रहे। इस पार्टी में बारबेक्यू लगाया गया, जिसमें मांस से बनी चीजें पकाई गईं। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का दावा है कि इस पार्टी में शराब भी परोसी गई।

गुरुद्वारा दरबार साहिब ( Gurudwara Sri Kartarpur Sahib) की दर्शनी देवरी (मुख्य गेट) से सिर्फ 20 फीट दूर आयोजित की गई इस पार्टी में जमकर नाच-गाना भी हुआ। तीन घंटे तक चली यह पार्टी रात आठ बजे शुरू होकर 11 बजे तक चली, जिसमें करीब 80 लोगों ने भाग लिया।

PunjabKesari

सूत्रों के अनुसार इस पार्टी में पाकिस्तान के जिला नारोवाल के जिलाधीश मोहम्मद शारूख सहित उच्च पुलिस अधिकारियों के साथ 100 से अधिक महत्वपूर्ण लोग शामिल थे। पार्टी में शराब व मीट-मछली का खुलकर सेवन किया गया। जिलाधीश नारोवाल सहित कुछ अधिकारियों ने तो इतनी अधिक शराब पी रखी थी कि वे झूमते नजर आए। इस पार्टी संबंधी श्री गुरुद्वारा करतारपुर साहिब ( Gurudwara Sri Kartarpur Sahib) के प्रबंधकों व पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में भी रोष पाया जा रहा है और उन्होंने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री से मिलकर शिकायत करने की बात की है।

पार्टी में गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी भी शामिल

इस पार्टी की विशेषता यह रही कि श्री गुरुद्वारा करतारपुर साहिब ( Gurudwara Sri Kartarpur Sahib) के हैड ग्रंथी गोबिंद सिंह भी पार्टी में शामिल थे और लम्बा समय पार्टी में उपस्थित रहे परंतु उन्होंने मौके पर पार्टी में शराब व मीट-मांस परोसने का विरोध नहीं किया।

उनकी उपस्थिति में यह सब कुछ होने के कारण पाकिस्तान का सिख समुदाय हैरान और रोष में है। पार्टी में इस ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर के एम्बैसडर रहे रमेश सिंह भी उपस्थित थे और वह भी लम्बा समय पार्टी में रहे।

यह भी पढ़े: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ समय हुआ तय, 22 जनवरी को इस मुहूर्त में होगा आयोजन

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img

उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों से सम्बंधित वीडियो एड

Most Popular